UKPSC Recruitment 2022 / Patwari/Lekhpal Recruitment 2022 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पूर्व में जारी किए गए भर्ती कैलेंडर के अनुसार आज पटवारी लेखपाल की विज्ञप्ति जारी कर दी है। बता दें कि यह परीक्षा UKSSSC की भर्तियों में गड़बड़ी के बाद UKPSC को ट्रांसफर कर दी गई थी।
Patwari – Lekhpal Recruitment 2022: 563 पदों पर सीधी भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आज पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल पदों में से 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के हैं।
Uttarakhand Patwari Recruitment 2022: जिलेवार होगी भर्ती, जानिए पटवारी के जिलेवार पद
यह भर्ती जिलेवार होगी। पटवारी के कुल 391 पदों में से अल्मोड़ा जिले में 50 पद, बागेश्वर में 18, चमोली में 26, चंपावत में 26, देहरादून में 9, नैनीताल में 27, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 45 और उत्तरकाशी में 60 पद हैं।
पटवारी के लिए योग्यता, उम्र और प्रक्रिया
पटवारी पदों के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से केवल स्नातक पास होना अनिवार्य है। पटवारी पदों के लिए उम्र सीमा 21 साल से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।* इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। पुरुषों को 60 मिनट में 7 किलोमीटर और महिलाओं को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना होगा।
पटवारी के लिए पुरुष और महिला को नापजोख के मानक
पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य है। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट होगी। वहीं पुरुषों के लिए सीना 84 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर पुलाव अनिवार्य है। पर्वतीय अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। जबकि महिलाओं का वजन न्यूनतम 45 किलो अनिवार्य है।
Uttarakhand Lekhpal Recruitment 2022 : जानिए लेखपाल के जिलेवार पद
वही लेखपाल के कुल 172 पदों में से चंपावत में एक, देहरादून में 38, हरिद्वार में 51, नैनीताल में 26, उधम सिंह नगर में 56 पद है। इन पदों के लिए भी केवल स्नातक पास जरूरी है। इसमें भी पटवारी की तरह ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। उम्र सीमा 21 से 35 साल होगी।*
पटवारी और लेखपाल पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को लेकर ध्यान दें:
वही इन पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से पूर्व में आवेदन किया था, उनके लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। लेकिन जो अभ्यर्थी पहली बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) से ही इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को की जाएगी।
Patwari – Lekhpal Syllabus: 100 अंको की होगी परीक्षा, जानिए सिलेबस
विज्ञप्ति के साथ ही लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इस परीक्षा का लिखित सिलेबस भी जारी किया है। इसके लिए 100 अंको की परीक्षा होगी, जिसका समय 2 घंटे निर्धारित होगा। इसमें 20 अंकों की सामान्य हिंदी, 40 अंकों का सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन एवं 40 अंको की उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियां पूछी जाएंगी।
यहां देखें विस्तृत जानकारी: