इलेक्शन मोड पर हो परीक्षाएं सम्पन्न कराने की व्यवस्थाः मुख्य सचिव
प्रश्न पत्रों को डबल लॉक एवं सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए
परीक्षा का समय प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे किया जाए
UKPSC Recruitment News: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा संचालित की जाने वाली चयन परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाने के सम्बन्ध में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित हुयी।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने UKPSC की परीक्षाओं को लेकर सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। इलेक्शन मोड पर परीक्षाएं कराने की व्यवस्था के निर्देश।#UKPSC #UTTARAKHANDNews #bharatjan #भारतजन pic.twitter.com/gVXQMgmvLo
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 11, 2022
Uttarakhand Police Constable Exam 2022: दिसम्बर में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा
मुख्य सचिव ने कहा कि, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसम्बर माह में पुलिस आरक्षी (police constable recruitment), आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षा सम्पन्न होनी है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस परीक्षा एवं आगे होने वाली अन्य परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने हेतु फुल प्रूफ प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
UKPSC Recruitment 2022: परीक्षा केन्द्रों की होगी कड़ी निगरानी
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को प्रश्न प़त्रों को रखने हेतु डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि, परीक्षा केन्द्रों के लिए भी वीडियोग्राफी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Government Jobs Exam: परीक्षा केन्द्रों पर होगी घड़ी की व्यवस्था, मोबाईल रखने की उचित व्यवस्था
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार की कलाई में पहनने वाली घड़ी (स्मार्ट वॉच सहित), मोबाईल फोन एवं गैजेट्स को पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जाए। समय देखने हेतु परीक्षा केन्द्रों में घड़ी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों के मोबाईल एवं घड़ी रखने हेतु उचित व्यवस्था रखी जाए।
जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की देखरेख में होंगी भविष्य की सभी परीक्षाएं
मुख्य सचिव ने कहा कि, परीक्षा का आयोजन जनपद स्तर पर समग्र तौर पर जिलाधिकारी की देखरेख में सम्पादित किया जाए। आयोग के सहयोग के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए। उन्होंने आयोग द्वारा भी भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों में Allowed and Not Allowed की पूरी लिस्ट का प्रचार-प्रसार किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने ने कहा कि आयोग द्वारा परीक्षाओं में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु ऑनलाईन ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पर्याप्त व्यवस्थाओं वाले परीक्षा केन्द्रों के चयन के निर्देश
मुख्य सचिव ने परीक्षा केन्द्रों के चयन के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, आने वाले समय में लगातार परीक्षाएं होनी हैं और आगे भी होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में होने वाली परीक्षा में स्नो फॉल और मार्ग अवरूद्ध होने के कारण कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे परीक्षा केन्द्रों का चयन किया जाए जिनमें पर्याप्त वांछित व्यवस्थाएं परिपूर्ण हों।
UKPSC exam pattern 2022: भर्ती परीक्षा के समय में होगा परिवर्तन
जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएस ने कहा कि, परीक्षार्थी समय से परीक्षा देने पहुंच सकें, इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर परीक्षा का समय 10.00 बजे से 12.00 बजे को बढ़ाकर प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे किए जाने के निर्देश दिए ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो।
पुलिस को कोचिंग सेंटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को कोचिंग सेंटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उनके साथ बैठक कर जानकारी दी जाए कि नकल आदि की गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने परीक्षाओं के शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण संचालन के लिए सभी जिलाधिकारियों से भी सुझाव भी मांगे।
UKPSC Chairman 2022: जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन निभाएंगे महत्त्वपूर्ण भूमिका
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि, परीक्षाओं के आयोजन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। किसी भी प्रकार का लूपहोल नहीं छोड़ा जाएगा। अधिकारियों कर्मचारियों के लिए ऑनलाईन ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं सचिव शैलेश बगोली सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।