
Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से लोग दहशत में आकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पर चले गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि, भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10.43 बजे उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि, भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में है।
पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के कई छोटे-छोटे कई झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि, उत्तराखंड करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है। इंडियन प्लेट हर साल यूरेशियन प्लेट के नीचे 40 से 50 मिलीमीटर तक धंस रही है, जिस कारण कंपन हो रहा है और यह होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भूकंप के इन झटकों की हमें आदत डालनी पड़ेगी।
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि, आने वाले दिनों में भूकंप को लेकर हमें और हमारी सरकार को योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य करना होगा। पहाड़ों और मैदान में लोगों को अपने घरों को भूकंप रोधी बनाने पर जोर देना होगा। सरकार को चाहिए कि पहाड़ों पर जिन भी सड़कों का निर्माण या अन्य निर्माण हो रहे हैं, उसकी मॉनिटिंग की जरूरत है, जिससे निर्माण का भूकंप रोधी है या नहीं होने का पता लगाया जा सके।