पुरोला : जिला पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। अब जनता की चुप्पी और भीतर चल रही चर्चाएं असली फैसला तय करेंगी। इस बार सबसे ज्यादा नज़रें रामा वार्ड पर हैं, जहां मुकाबला प्रचार में सबसे ज्यादा गर्म रहा। दीपक बिजल्वाण ने एकतरफा जीत का दावा किया। इतना ही नहीं उनका तो यहां तक कहना है कि विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी, इसको लोगों के मन सवाल है क्या सच में ऐसा होगा?





पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य, जनता से सीधा संवाद और निरंतर जनसंपर्क के चलते वे लगातार बढ़ते जनसमर्थन को अपने पक्ष में बदलने में सफल नजर आ रहे हैं।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा और पुरोला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन नेगी भी मैदान में हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत विधायक और प्रदेश मीडिया प्रभारी भी चुनाव प्रचार में उतरे, बावजूद इसके, वार्ड में उनके पक्ष में ज़मीनी लहर कम ही नज़र आ रही है।
क्षेत्र में प्रोपेगंडा वीडियो, सोशल मीडिया अभियानों और कई आक्रामक प्रचार माध्यमों के बावजूद दीपक की स्थिति कहीं से डगमगाती नहीं दिखी। स्थानीय लोग उनकी सक्रियता, सहजता और पूर्व कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
वार्ड निवासी कहते हैं कि कुछ चेहरे चुनाव के वक्त ही आते हैं, फिर गायब हो जाते हैं। ऐसे ही कई अन्य मतदाता भी हैं जो खुलकर दीपक के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं। दीपक का भी यही दावा है कि जनता उनके पक्ष में है और विरोधिओं की जमानत जब्त होना तय है।
कल मतदान होना है। प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन, पूरे चुनावी परिदृश्य को देखें तो रामा वार्ड में मुकाबला पूरी तरह से दीपक के पक्ष में नजर आ रहा है।