
बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल को 15 दिनों की अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन यह मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। जिन प्रवीन रावत ने उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था, उनके खिलाफ खुद उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, क्योंकि प्रवीन की मां खुलकर अपने बेटे के समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने अपने पति को कठघरे में खड़ा करते हुए कई राज उजागर किए हैं, जिससे यह मामला अब पारिवारिक विवाद तक पहुंच गया है।
पिछले दिनों प्रवीन रावत के पिता ने अपने ही बेटे को झगड़ालू स्वभाव का बताया था और दावा किया था कि प्रवीन ने ही उन्हें जेल भिजवाया था। लेकिन अब प्रवीन की मां ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पिछले कई वर्षों से उनसे अलग रहकर नौगांव में दूसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूसरी पत्नी के प्रभाव में आकर उनके पति ने पैसे लेकर अपने ही बेटे पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनके पति ने 20 साल तक उनके साथ मारपीट की, जिसका गवाह पूरा गांव है। उनका दावा है कि प्रवीन ही उनका ख्याल रखता है और वही उनका पालन-पोषण कर रहा है।
इन खुलासों के बाद मामला और उलझता नजर आ रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रवीन के पिता ने सच में पैसे लेकर बयान दिया था? अगर प्रवीन गलत हैं, तो फिर उनकी मां क्यों उनके समर्थन में खुलकर आ रही हैं? क्या यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है?
फिलहाल, विनोद डोभाल को 15 दिनों की अंतरिम जमानत मिली है, लेकिन इस मामले में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। प्रवीन रावत के परिवार में आरोप-प्रत्यारोप की जंग छिड़ने के बाद यह विवाद और जटिल हो गया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस और अदालत इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं और आने वाले दिनों में यह प्रकरण किस दिशा में जाता है