Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ी दुर्घटना हुई है। यहाँ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 07 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चॉपर पायलट, 03 महिलायें और 03 अन्य पुरुष शामिल हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। खबर है कि, हेलीकॉप्टर में 06 लोग सवार थे। हादसा गौरीकुंड के पास हुआ। वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, केदारनाथ में घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर गरूडचट्टी के पास क्रैश हुआ। यात्रियों को दर्शन करवाकर फाटा आ रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे।
हादसे में मृतकों की सूची:
1.पूर्वा रामानुज (68)
2.उर्वी (69)
3.कृति ब्राड (55)
4.सुजाता (75)
5.प्रेम कुमार (62)
6.काला (73)
7. पायलट अनिल सिंह