कौडियाला, ऋषिकेश में भारतीय सेना के जवान ने लगाई छलांग, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी।
उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 24 साल की सेना की जवान नदी में छलांग लगी। यह फौजी अपने मेरे भाई के साथ ऋषिकेश से छमोली जा रहा था, इसी रास्ते में युवक के युवक से गाड़ी से उतरा और नदी में कूद गया। SDRF का खोज अभियान बीती रात से लगातार जारी होता है। अभी तक युवक का कोई पता नहीं लग पाया है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, 03 जनवरी 2023 की लेट नाइट SDRF टीम को सूचना मिली कि, एक युवक ने कौडियाला में गंगा नदी में छलांग लगाई है जिसकी खोज के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
कौडियाला, ऋषिकेश में भारतीय सेना के जवान ने लगाई छलांग, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी। pic.twitter.com/6aGRoVRdJz
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) January 4, 2023
साइट सूचना पर SDRF टीम द्वारा रात को आस-पास के स्थानों पर खोज की गई, लेकिन अँधेरे से अधिक होने के कारण युवाओं का कुछ पता नहीं चला।
आज प्रातः से ही एसडीआरएफ डीप स्वीप टीम द्वारा रेस्क्यू डिवाइस के आसपास के क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों में गहराई से खोज की जा रही है।
उक्त युवक राहुल लखेरा पुत्र लघु रामचंद लखेरा उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी गैरसैन, जनपद छमोली जो सेना में जम्मू कश्मीर में पोस्ट किया था। उक्त युवक को उसके मेरे भाई द्वारा ऋषिकेश से चमोली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे युवक द्वारा पूर्वाश्रम के पाखंड से गाड़ी में उतरकर नदी में जा लगा। SDRF का खोज अभियान लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक जवान राहुल की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। जिसके चलते सेना के अधिकारियों ने उसे घर भेजने के लिए ऋषिकेश बीटीसी परिसर में ममेरे भाई राजेश गौड़ के सुपुर्द कर दिया। राजेश कार बुक करके राहुल को गैरसैंण ले जाने के लिए निकला। इसी दौरान ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट राहुल बाथरूम के लिए कार रुकवा कर नीचे उतर गया और फिर कार में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ। समझाने के बावजूद राहुल कार से पैदल ही दूर जाने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर राहुल ने गंगा में छलांग लगा दी।